India GK Important Questions Set 1

Here you can check Set 1 of India General Knowledge (GK) Important Questions for SSC, IBPS, Railway exams (MCQ based).


1. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?

(A) कल्पना चावला
(B) सुनीता यादव
(C) बछेन्द्री पाल
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans.: (C) बछेन्द्री पाल
2. भारत में किस नदी पर सबसे लम्बा बांध (हीराकुड बांध) बनाया गया है ?
(A) नर्मदा
(B) महानदी
(C) गंगा
(D) यमुना
Ans.: (B) महानदी
3. हीराकुड बांध की लम्बाई कितनी है ?
(A) 3.2 KM
(B) 5.8 KM
(C) 4.8 KM
(D) 4.2 KM
Ans.: (C) 4.8 KM
4. भारत की सबसे लम्बी नदी कौन सी है ?
(A) यमुना
(B) सरस्वती
(C) नर्मदा
(D) गंगा
Ans.: (D) गंगा
5. अभिनव भारत सोसाइटी की स्थापना किसके द्वारा की गई थी ?
(A) विनायक दामोदर सावरकर
(B) सुभाष चंद्र बोस
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) गोपाल कृष्ण गोखले
Ans.: (A) विनायक दामोदर सावरकर
6. अजंता गुफा चित्रकला भारत में ____ के स्वर्ण युग का प्रमाण है ?
(A) जैन धर्म
(B) बौद्ध धर्म
(C) हिन्दू धर्म
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans.: (B) बौद्ध धर्म
7. भारत में गन्ने का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है ?
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) गुजरात
(D) उत्तर प्रदेश
Ans.: (D) उत्तर प्रदेश
8. किस वर्ष गोवा को महाराष्ट्र में विलय का विकल्प दिया गया था ?
(A) 1960
(B) 1965
(C) 1967
(D) 1968
Ans.: (C) 1967
9. निति आयोग के वर्तमान सीईओ कौन हैं ?
(A) श्री परमेश्वरन अय्यर
(B) अमिताभ कांत
(C) अरविन्द पनगरिया
(D) सिंधुश्री खुल्लर
Ans.: (A) श्री परमेश्वरन अय्यर
10. कितने राज्य और केंद्र शासित प्रदेश समुद्र तट साझा करते हैं ?
(A) 8 राज्य और 5 केंद्र शासित प्रदेश
(B) 9 राज्य और 5 केंद्र शासित प्रदेश
(C) 7 राज्य और 4 केंद्र शासित प्रदेश
(D) 9 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेश
Ans.: (B) 9 राज्य और 5 केंद्र शासित प्रदेश
11. महाबोधि मंदिर परिसर किस राज्य में स्थित है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) बिहार
(D) मध्य प्रदेश
Ans.: (C) बिहार
12. सेन वंश की स्थापना किसने की थी?
(a) हेमंत सेन
(b) विजय सेन
(c) लक्ष्मण सेन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a) हेमंत सेन

13. लुप्तप्राय एशियाई शेर किस राज्य में पाए जाते हैं?
(A) मध्य प्रदेश
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) हरियाणा
Ans.: (B) गुजरात

14. प्लेइंग इट माय वे किस खिलाड़ी की ऑटोबायोग्राफी है?
(A) सौरव गांगुली
(B) कपिल देव
(C) सचिन तेंदुलकर
(D) रवि शास्त्री
Ans.: (C) सचिन तेंदुलकर

15. निम्नलिखित में से कौन सा यहूदियों का धार्मिक ग्रंथ है?
(A) त्रीपिटक
(B) धम्मपद
(C) तोरह
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans.: (C) तोरह

16. किसने पाल साम्राज्य की स्थापना की थी?

(a) धर्मपाल
(b) गोपाल
(c) वेदपाल
(d) देव पाल
Ans. (b) गोपाल

17. भारत के किस राज्य में सियाचिन ग्लेशियर है ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) जम्मू कश्मीर
(D) सिक्किम
Ans.: (C) जम्मू कश्मीर

18. भारत का कौन सा राज्य काजू का सबसे उत्पादक है ?
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
Ans.: (B) केरल

19. महात्मा गांधी किस वर्ष दक्षिण अफ्रीका से भारत वापस आए थे
(A) 1915
(B) 1925
(C) 1918
(D) 1920
Ans.: (A) 1915

20. प्रारंभिक शिक्षा का अधिकार संविधान के किस अनुच्छेद से संबंधित है?
(A) अनुच्छेद 16
(B) अनुच्छेद 21
(C) अनुच्छेद 22
(D) अनुच्छेद 21A
Ans.: (D) अनुच्छेद 21A

21. बोम्बायला देवी लैशराम किस खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं?
(A) बेडमिंटन
(B) क्रिकेट
(C) तीरंदाजी
(D) फ़ुटबॉल
Ans.: (C) तीरंदाजी

22. भारत इनमें से किस देश के साथ अपनी सीमा साझा नहीं करता है?
(a) बांग्लादेश
(b) चीन
(c) पाकिस्तान
(d) ईरान
Ans. (d) ईरान
23. तमिलनाडु के महाबलीपुरम में स्थित स्मारकों का निर्माण किसने करवाया था?
(a) चोल वंश
(b) पल्लव वंश
(c) पंड्या वंश
(d) चालुक्य वंश
Ans. (b) पल्लव वंश
24. दिल्ली के किस सुल्तान की मौत पोलो खेलते हुए हुई थी?
(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) कुतुबुद्दीन ऐबक
(d) अलाउद्दीन खिलजी
Ans. (c) कुतुबुद्दीन ऐबक
25. भारत की सबसे चौड़ी नदी कौन सी है ?
(a) यमुना
(b) नर्मदा
(c) महानदी
(d) ब्रह्मपुत्र
Ans. (d) ब्रह्मपुत्र
26. सविनय अवज्ञा आंदोलन कब शुरू किया गया था?
(a) 12 मार्च 1930
(b) 10 मार्च 1930
(c) 9 मार्च 1930
(d) 15 मार्च 1930
Ans. (a) 12 मार्च 1930
27. इनमें से गंगा की सहायक नदी कौन सी है?
(a) नर्मदा
(b) गोदावरी
(c) गंदकी
(d) ब्यास
Ans. (c) गंदकी
28. इनमें से डीजल लोकोमोटिव वर्क्स कहां स्थित है?
(a) दार्जिलिंग
(b) वाराणसी
(c) सिकंदराबाद
(d) इंदौर
Ans. (b) वाराणसी
29. हीराकुंड बांध किस नदी पर बनाया गया है ?
(a) गंगा
(b) यमुना
(c) महानदी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. महानदी
30. भारत के राष्ट्रपति पद के लिए न्यूनतम आयु क्या है?
(a) 21 साल
(b) 25 साल
(c) 30 साल
(d) 35 साल
Ans. (d) 35 साल
31. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 01 जून
(b) 05 जून
(c) 07 जून
(d) 11 जून
Ans. (b) 05 जून
32. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी?
(a) सरोजनी नायडू
(b) सुनीता यादव
(c) बछेंद्री पाल
(d) कल्पना चावला
Ans. (c) बछेंद्री पाल
33. चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय कौन थे?
(a) डॉ हरगोविंद खुराना
(b) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(c) अमर्त्य सेन
(d) इनमे से कोई नहीं
Ans. (a) डॉ हरगोविंद खुराना
34. भारत और चीन के बीच की सीमा रेखा क्या कहलाती है
(a) मैकमोहन रेखा
(b) रेडक्लिफ रेखा
(c) डूरंड रेखा
(d) इनमे से कोई नहीं
Ans. (a) मैकमोहन रेखा
35. निम्नलिखित में से भारत में शेयर बाजार के लिए प्रमुख नियामक प्राधिकरण कौन है ?
(a) SEBI
(b) आरबीआई
(c) वित्त मंत्रालय
(d) सुप्रीम कोर्ट
Ans. (a) SEBI
36. भारत और श्रीलंका को कौन-सा जलडमरूमध्य (स्ट्रेट) विभाजित करता है?
(a) मलाका
(b) पाक
(c) डंकन
(d) सुंदा
Ans. (b) पाक
37. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था?
(a) 10 अप्रैल 1919
(b) 12 अप्रैल 1918
(c) 14 अप्रैल 1920
(d) 13 अप्रैल 1919
Ans. (d) 13 अप्रैल 1919
38. कांचीपुरम में स्थित कैलाश नाथ मंदिर का निर्माण किस वंश के शासकों ने करवाया था?
(a) चेरा
(b) चोला
(c) पल्लव
(d) चालुक्य
Ans. (c) पल्लव
39. अकबर की सरकार का शहर कौन सा शहर था
(a) आगरा
(b) इलाहाबाद
(c) लखनऊ
(d) दिल्ली
Ans. (a) आगरा
40. सेंट पीटर्स स्क्वायर निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है?
(a) बर्लिन
(b) वेटिकन सीटी
(c) लंदन
(d) मास्को
Ans. (b) वेटिकन सीटी
41. भारतीय रेलवे बोर्ड अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया था?
(a) 1990
(b) 1890
(c) 1910
(d) 1905
Ans. (d) 1905
42. 1928 में गठित इंडिपेंडेंस फॉर इंडिया लीग के अध्यक्ष थे?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) महात्मा गांधी
(c) सुभाष चंद्र बोस
(d) श्रीनिवास आइंगेर
Ans. (d) श्रीनिवास आइंगेर
43. भारत के संविधान के अनुसार, एक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को दूसरे में स्थानांतरित करने के लिए अधिकृत कौन है
(a) चीफ जस्टिस
(b) राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) सुप्रीम कोर्ट का कोई भी जज
Ans. (b) राष्ट्रपति
44. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम 1857 के सिपाही विद्रोह के दौरान भारत के गवर्नर जनरल कौन थे?
(a) लार्ड ऐलनबरो
(b) लॉर्ड बेंटिक
(c) लॉर्ड वेलेजली
(d) लॉर्ड कैनिंग
Ans. (d) लॉर्ड कैनिंग
45. किसे गुलाम का गुलाम कहा जाता है?
(a) इल्तुतमिश
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) बलबन
(d) महमूद गजनी
Ans. (a) इल्तुतमिश
46. किस शासक की सहायता से हुमायूँ ने अपना भारतीय राज्य पुनः स्थापित किया?
(a) पर्शिया
(b) अरब
(c) टर्की
(d) काबुल
Ans. (c) टर्की
47. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है?
(a) गोदावरी
(b) नर्मदा
(c) गंगा
(d) यमुना
Ans. (a) गोदावरी
48. पूर्वी घाट की सबसे ऊंची चोटी कौन सी है?
(a) माउंट एवरेस्ट
(b) कंचनजंगा
(c) महेंद्रगिरी
(d) खासी
Ans. (c) महेंद्रगिरी
49. हुमायूंनामा किसने लिखी थी?
(a) अकबर
(b) हुमायूं
(c) बाबर
(d) गुलबदन बेगम
Ans. (d) गुलबदन बेगम

50. नियमित मुद्रा जारी करने और दिल्ली को अपने साम्राज्य की राजधानी घोषित करने वाला दिल्ली का पहला सुल्तान कौन था?

(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) कुतुबुद्दीन ऐबक
(d) अलाउद्दीन खिलजी
Ans. (a) इल्तुतमिश